काजल अग्रवाल के रिसेप्शन की अनदेखी तस्वीरें

बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री काजल अग्रवाल हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं। काजल ने बिजनेसमैन गौतम किचलू के साथ बीते 30 अक्तूबर को शादी की थी। उनकी शादी को एक महीना हो चुका है। इस मौके पर उन्होंने अपने रिसेप्शन की कई तस्वीरें साझा की हैं। एक तस्वीर में वह अपने पति के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘हंसी, मजाक, प्यार और सारी अच्छी चीजों के लिए तुम हो, गौतम किचलू।‘ इसके साथ ही काजल ने हार्ट इमोजी बनाया है।