उपखण्ड अधिकारी ने किया कन्टेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण, संक्रमित व्यक्ति के परिवार से ली जानकारी

- फोटो वार्ड 12 का निरीक्षण कर अन्य अधिकारियों को निर्देशित करते उपखण्ड अधिकारी
पिछले दिनों कस्बे में आये एकसाथ 6 व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उपखण्ड अधिकारी विजयेश पण्ड्या ने कन्टेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया। उपखण्ड अधिकारी ने कस्बे के वार्ड 1 ओर 12 में आये 6 संक्रमित के कुल 3 परिवार वालो से चर्चा कर संक्रमितों के आइसोलेशन के लिए घर मे उपलब्ध सुविधा, स्वास्थ्य एवं परिवार में हुई सैंपलिंग के बारे में जानकारी ली। मोके पर ही चिकित्सा अधिकारी अनिल जैन को संक्रमित व्यक्ति की संपर्क सूची निकलवा कर सभी के सैंपलिंग के निर्देश दिए।
सभी कन्टेनमेंट क्षेत्र में बैरिकेडिंग करने, आवागमन निषिद्ध का पोस्टर लगाने एवं एरिया को सेनेटाइज करने के नगरपालिका प्रशासन को निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारी ने कस्बे के नागरिकों को सामने आकर अपनी सैंपलिंग करवाने की अपील की। उपखण्ड अधिकारी के निरीक्षण दौरान चिकित्सा अधिकारी अनिल जैन, नगरपालिका ईओ ललित सिंह, चौकी प्रभारी रणजीत सिंह अपनी अपनी टीम के साथ उपस्थित थे।
अरुण जोशी (कुशलगढ़)