चयनित अप्रशिक्षित शिक्षिकाओं को चयनित वेतनमान देने की मांग को लेकर आज दिया ज्ञापन

चयनित अप्रशिक्षित शिक्षिकाओं को चयनित वेतनमान देने की मांग को लेकर आज दिया ज्ञापन
Spread the love

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा कुशलगढ़ द्वारा 1985 में नियुक्त प्रशिक्षित शिक्षिकाओं को 9 ,18,27 वर्ष की सेवा पर चयनित वेतनमान शीघ्र स्वीकृत करने की मांग को लेकर उपशाखा कुशलगढ़ कार्यकारिणी द्वारा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुशलगढ़ श्री शंभू लाल नायक के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक से बांसवाड़ा के नाम ज्ञापन सौंपा गया। उपशाखा कुशलगढ़ के वरिष्ठ कार्यकर्ता दिगपाल सिंह राठौड़ ने बताया नगर संगठन मंत्री संजय जोशी एवं जिला उपसभाध्यक्ष माधव लाल कटारा के नेतृत्व में कुशलगढ़ ब्लाक सहित 1985 में राजस्थान के बांसवाड़ा सहित राजस्थान के 4 जिलों में प्रशिक्षित शिक्षक नहीं मिलने पर अप्रशिक्षित महिलाओं को पंचायत समिति के माध्यम से नियुक्त कर जिला परिषद द्वारा कंफर्मेशन कर 10 वर्ष की सेवा पर प्रशिक्षित माना गया था।

किंतु बाद में जारी आदेशों के माध्यम से 10 वर्षीय सेवाकाल को प्रशिक्षण की अवधि न मानकर अप्रशिक्षित ही माना गया और वार्षिक वेतन वृद्धि भी इन शिक्षिकाओं की रोक दी गई । जिसको लेकर विगत कई वर्षों से न्यायालय में समय-समय पर इन अप्रशिक्षित शिक्षिकाओं ने वाद दायर कर विभिन्न प्रकार के आदेश जारी करवाएं किंतु कई अड़ंगा बाजू के बाद भी न्यायालय के उचित निर्णय होने के उपरांत भी इन्हें आज तक न्याय नहीं मिल पाया । संगठन की मांग है कि जब न्यायालय ने इन अप्रशिक्षित शिक्षिकाओं को 9 अट्ठारह 27 वर्षीय चयनित वेतनमान देने के आदेश विभाग को दिए हैं तो फिर इन्हें बार-बार टालमटोल कर क्यों रोका जा रहा है ।

अतः तत्कालीन भर्ती नियमों के अंतर्गत स्थायीकरण किया जा चुका है उन सभी शिक्षिकाओं को चाहे उन्होंने न्यायालय में वाद दायर किया हो या ना किया हो फिर भी उनकी सेवा अवधि को देखते हुए तत्काल चयनित वेतनमान का लाभ दिया जाए अन्यथा राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा चरणबद्ध तरीके से उग्र आंदोलन किया जाएगा क्योंकि बार-बार ढुलमुल प्रक्रिया अपनाकर अप्रशिक्षित शिक्षिकाओं को चयनित वेतनमान से वंचित करने के प्रयास लगातार कई वर्षों से हो रहे हैं जिन्हें संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा संगठन का आग्रह है कि चाइनीस वेतनमान स्वीकृत कर आवश्यक फिक्सेशन की कार्रवाई निदेशालय के लेखाधिकारी से करवाते हुए बकाया एरियर का तत्काल भुगतान करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए । जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन देने वालों में उपशाखा अध्यक्ष जसवंत सिंह भरपोडा , मंत्री कन्हैयालाल निनामा, भरत माधविया ,उरमल डिंडोर आदि उपस्थित थे ।

अरुण जोशी (कुशलगढ़)

IMG-20201203-WA0178.jpg

Admin

Arunkumar Joshi

9909969099
Right Click Disabled!