उन्नत समाज -समर्थ रास्ट्र के लिये विप्र फाउण्डेशन सक्रिय : योगेश जोशी

विप्र फाउंडेशन की बैठक सूंदनपुर में सहस्त्र औदीच्य टोंलकिया ब्राह्मण समाज नोहरे के पास विप्र फाउण्डेशन बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष योगेश जोशी के मुख्य आतिथ्य , कांतिलाल पंड्या की अध्यक्षता व तहसील अध्यक्ष नवनीत जी त्रिवेदी के विशिष्ट आतिथ्य मे संपन्नम हुई । विप्र फाउण्डेशन के जिला अध्यक्ष ने बताया कि विप्र समाज में परस्पर सहयोग कि भावना जाग्रत होनी चाहिए ।उन्होंने विप्र फाउण्डेशन बांसवाड़ा की उपलब्धियों को बताया । उन्नत समाज समर्थ राष्ट्र कि अवधारणा को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया ।
युवाओं से 13 दिसंबर को लियो कॉलेज में होने वाले रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक सहयोग का आह्वान किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विप्र फाउण्डेशन का हर प्रकार से सहयोग करने का विश्वास दिलाया । विशिष्ट अतिथि तहसील अध्यक्ष नवनीत त्रिवेदीने अपन संबोधन में विप्र फाउण्डेशन द्वारा किए गए कार्यों यथा रक्तदान शिविर, विप्र केयर,परशुराम मन्दिर मे नित्य आरती,विप्र प्रतिभावान सम्मान आदि योजनाओं की जानकारी साझा की । अध्यक्षता करते हुवे कान्तिलाल पण्डया ने सभी से विप्र फाउण्डेशन के कार्यो से जुड़ने की अपील की।इस अवसर पर सुंदरपुर ग्राम इकाई का गठन भी किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष मणिलाल जोशी, उपाध्यक्ष विनोद जोशी, उमाशंकर दवे, उमाशंकर जोशी,शिवलाल जोशी और महामंत्री बापू लाल जोशी को बनाया गया। युवा अध्यक्ष सूर्यकांत भट्ट उपाध्यक्ष उमेश व्यास, दिलीप भट्ट, राजेंद्रजोशी, किशोर सेवक और महामंत्री प्रवीण व्यास को बनाया गया बैठक का संचालन उमाशंकर जोशी और आभार प्रदर्शन विनोद जोशी ने किया। इस अवसर पर रविंद्र जोशी, राजेश त्रिवेदी, मुकेश चंद्र जोशी, दिलीप जोशी ,जितेश जोशी ,सुरेश जोशी, मणिलाल जोशी ,भरत जोशी आदि उपस्थित थे ।
अरुण जोशी (कुशलगढ़)