कोविड वैक्सीनशन को लेकर उपखण्ड अधिकारी ने किया निरीक्षण

कोविड 19 महामारी के नियंत्रण में विकसित की जा रही वैक्सीन को लेकर राज्य सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में जिला कलेक्टर के निर्देश पर उपखण्ड अधिकारी विजयेश पण्ड्या ओर बीसीएमओ डॉ राजेन्द्र उज्जैनिया ने ब्लॉक के रामगढ़, टीमेडा बड़ा, ओर मोहकमपुरा पीएचसी एव कुशलगढ़, छोटी सरवा सीएचसी का संयुक्त निरीक्षण किया। वैक्सीनशन को लेकर मिली गाइड लाइन अनुसार प्रत्येक साइट पर आवश्यक रूप से 3 कमरे एवं स्टाफ की जानकारी ली। उपखण्ड अधिकारी ने प्रथम चरण में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों को वैक्सीन लगने की जानकारी दी। निरीक्षण दौरान सभी केंद्रों पर स्टाफ उपस्थित थे।
अरुण जोशी (कुशलगढ़)