सरकार से हर सम्भव मदद उपलब्ध होगी-भगोरा पूर्व सांसद पहुंचे कुशलगढ़, मृतकों के परिजनों को दी सांत्वना

गुजरात राज्य के सूरत जिले के पालोदा गांव में मजदूरी के करने के पश्चात रात्रि को फुटपाथ पर सो रहे श्रमिको जिनको एक डंपर चालक की घोर लापरवाही से कुशलगढ़ क्षेत्र के भगतपुरा , गराड़ाखोरा , खेरदा तथा सज्जनगढ़ क्षेत्र के मस्का बड़ा के मजदूरों सहित कुल 15 मजदूरों को काल का ग्रास बनाया था उस दुर्घटना में दर्द विदारक घटना के पश्चात क्षेत्र में माहौल गमगीन हो चुका है एवं दर्द भरी घटना होने पर बांसवाड़ा- डूंगरपुर के पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा आज इस ह्रदय विदारक दुःखद घटना होने पर तत्काल प्रभाव से अपने संसदीय क्षेत्र कुशलगढ़ पहुंचे।
सांसद क्षेत्र होने के नाते मृतकों के घर जाकर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना प्रदान करते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई एवं शोक संतप्त परिजनों को ढांढस प्रदान करते हुए शोक व्यक्त किया इस दौरान कुशलगढ़ विधानसभा की विधायक रमीला देवी खड़िया , जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हंसमुख सेठ ,उपप्रधान मांगीलाल लबाना ,सरपंच संघ के अध्यक्ष कैलाश जी ,सहित कांग्रेस के कई सरपंच एवं कार्यकर्ता ने श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान पूर्व सांसद भगोरा ने कहां की मृतकों के परिवार के परिजनों को सरकार के द्वारा दी जाने वाली समस्त सुविधाओं एवं सहायता को समस्त परिजनों तक अति शीघ्र पहुंचाया गया है और आने वाले समय में सभी मृतकों के आश्रितों को एवं उनके परिजनों को सभी प्रकार की सुविधाओं के लिए सरकार से मांग करते हुए उन्हें उचित न्याय दिलाने में हर संभव हमेशा ही कांग्रेस पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता तत्पर रहेगा।
अरुण जोशी (कुशलगढ़)