कुशलगढ़ नगर निकाय चुनाव में प्रचार प्रसार जोरो पर

कुशलगढ़ नगर निकाय चुनाव में जोर शोर से प्रचार प्रसार चालू हो गया है मतदान 28 जनवरी को है । जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता में बहोत ही उत्साह दिख रहा है। काला गोरा भैरव मंदिर पर माथा टेक कर वार्ड नंबर दो की प्रत्याशी मोना राठौड ने प्रचार चालू किया। ढोल धमाके के साथ वार्ड नंबर 2 की प्रत्याशी मोना राठौड के पक्ष में मतदान करने ओर जिताने के लिए घर-घर संपर्क किया। मोना राठौडने बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया।
प्रचार में मोना राठौड के साथ पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर,निवर्तमान नपा अध्यक्ष रेखा जोशी,बीजेपी चुनाव प्रभारी राजेश पाटीदार,नगर मंडल अध्यक्ष नितेश बैरागी, पूर्व मनोनीत पार्षद मुकेश अग्रवाल,हेमेंद्र पंड्या, निवर्तमान नपा पार्षद और हाल वार्ड नंबर 1 के प्रत्याशी दिनेश परिहार,पार्टी के पदाधकारियों में कमलेश टेलर,रामकिशन मकवाना कमलेश बारोड़िया,अशोक राठौड़,विशाल राठौड़ सहित कई कार्य करता साथ दे रहे है।
अरुण जोशी (कुशलगढ़)