विप्र फाउण्डेशन के पदाधिकारी पुरोहित परिवार के पति-पत्नी दोनो ने अपने वे वाहिक वर्षगाठ पर किया रक्तदान

आज अरथुना निवासी विप्र फाउण्डेशन के पदाधिकारी डायालाल पुरोहित ओर गायत्री पुरोहित पति पत्नी दोनो ने अपने वेवाहिक वर्षगाठ पर महात्मा गान्धी अस्पताल पहुच कर 2युनिट रक्तदान कर सराहनीय कार्य किया हे। डायालाल पुरोहित ने तीसरी बार रक्तदान किया हे वही उनकी पत्नी गायत्री पुरोहित ने पहली बार रक्तदान किया हे।दोनो ने आज प्रती वर्ष रक्तदान करने का संकल्प लिया हे।
इस अवसर पर महात्मा गान्धी चिकित्सालय बांसवाडा के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी रवि उपाध्याय,विप्र फाउण्डेशन के जिला अध्यक्ष योगेश जोशी,नगर अध्यक्ष ललित मोहन जोशी,डाक्टर हरीश शर्मा,डॉक्टर जिमेश पण्डया,समाज सेवी राहुल सर्राफ,सहित रक्त बेंक के डॉक्टर प्रवीण गुप्ता नरेंद्र बघेल विपिन चोबीसा,शरद त्रिवेदी ,दिपक भट्टसहित सबने उपस्थित रह कर रक्तदाता दम्पत्ति को शुभ कामनाएँ दी की।
अरुण जोशी (कुशलगढ़)