पालिका अध्यक्ष पद के लिए बबलू मईडा ने भरा नामांकन

कुशलगढ़ नगर निकाय चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के 15 पार्षद निर्वाचित हुए हैं। जिसमें से वार्ड नंबर 17 के निर्वाचित सदस्य बबलू मईडा पिता विनोद मईडा ने एक मात्र ही आज अध्यक्ष पद के लिए अपना आवेदन उपखंड अधिकारी बद्रीलाल सुथार को पेश किया।उनके प्रस्तावक के रूप में नरेश गादीया उपस्थित थे।फॉर्म पेश करते वक्त साथ भाजपा के कुशलगढ़ नगर पालिका चुनाव प्रभारी राजेंद्र पंचाल घाटोल वाले उपस्थित थे।
साथ मे प्रधान कानहिंग रावत,पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश कावड़िया, हेमेंद्र पंड्या,कमलेश टेलर,रितेश गादीया, रामकिशन मकवाना सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे। मिली जानकारी के अनुसार आज नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए फॉर्म भरने की अंतिम दिन था।जिसमें भारतीय जनता पार्टी के बबलू मईडा का फॉर्म एसडीएम बद्रीलाल सुथार को पेश किया गया है। कल 3 फरवरी फॉर्म की जांच होगी। ओर 4 फरवरी को फॉर्म को वापस खींचने का अंतिम दिन है।
अरुण जोशी (कुशलगढ़)