मां भारती महाविद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्तदान किया गया

आज मां भारती महाविद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें कई छात्र और नगर वासियों ने भाग लिया और 55 यूनिट का उन्होंने अपना रक्त दान किया। बांसवाड़ा ब्लड बैंक के डॉक्टर समीर खान ने बताया कि बांसवाड़ा से हमारी टीम में विश्वास डोडिया लैब टेक्नीशियन चंद्रेश शर्मा लैब टेक्नीशियन जितेंद्र सोलंकी वाहन चालक अनिलभाई हेल्पर सहित 5 जनों की टीम द्वारा कॉलेज में रक्तदान करवाया गया। शिवाजी मंच के अध्यक्ष पंकज दोशी भरत कुमावत केयुर अग्रवाल कालूसिह देवदा निशांत सहित कार्यकर्ता ने आज रक्तदान किया।
इस अवसर पर मां भारती कॉलेज के निर्देशक करणीसिंह राठौड़ कुशलगढ़ रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी अनिल जैन पूर्व पार्षद महेंद्रप्रताप सिह झाला पंकज दोसी मा भारती कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती यशोदापंड्या निकिता पंड्या पत्रकार ललित गोलेछा पत्रकार सुनील शर्मा पत्रकार अरुण जोशी कैलाश बारोट भरत कुमावत मनसुख गादिया नितिन सोलंकी रोहित पवार सहित कॉलेज के स्टाफ और छात्र छात्राओं ने सहयोग प्रदान किया
अरुण जोशी (कुशलगढ़)