धारावाहिक ‘रंजू की बेटियां’ की डबल सेंचुरी

दंगल टीवी के सबसे लोकप्रिय धारावाहिक ‘रंजू की बेटियां’ ने 200 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर धारावाहिक के तमाम कलाकारों ने सेट पर जश्न मनाया और केक काटकर इस अद्भुत उपलब्धि को सेलिब्रेट किया। इस खास अवसर पर शो का एक बेहद इम्पोर्टेन्ट सीन भी शूट किया गया जिसमें रोशनी बंदूक के बल पर शादी करने की साजिश बनाती है।
रंजू की बेटियां के 200 एपिसोड पूरे
धारावाहिक में गुड्डू मिश्रा का रोल कर रहे अयूब खान कहते हैं कि ‘रंजू की बेटियां’ के 200 एपिसोड्स पूरे होना आज के दौर में बड़ी उपलब्धि है क्योंकि आजकल अधिकतर टीवी शोज़ बहुत जल्दी बंद हो जाते हैं। ऑडिएंस ने इस शो को खूब प्यार दिया है, हर किरदार को सराहा है। गुड्डू मिश्रा और ललिता का रिश्ता एक पहेली जैसा है, कभी प्यार है कभी तकरार है। ललिता शो में मसाला डालती हैं, उनकी वजह से कहानी में दिलचस्प मोड़ आते हैं।