स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर 1.95 करोड़ का जुर्माना

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर 1.95 करोड़ का जुर्माना
Spread the love

आरबीआई ने सोमवार को स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर 1.95 करोड़ का जुर्माना लगाया है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि साइबर सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दों से जुड़े निर्देशों का पालन नहीं करने पर जुर्माना लगाया है। इसके अलावा, एसबीआई पर भी एक करोड़ का जुर्माना लगा है।

पीएफसी, हुडको जैसी पांच केंद्रीय कंपनियों से सरकार को 814 करोड़ का लाभांश मिला है। दीपम सचिव तुहिन कांत पांडेय ने सोमवार को बताया कि पीएफसी से 296 करोड़ व हुडको से 233 करोड़ मिले हैं। अन्य कंपनियों ऑयल इंडिया से 92 करोड़, केआईओसीएल से 99 करोड़ व एसजेवीएन से 94 करोड़ रुपये लाभांश के रूप में मिले। सरकार को अभी तक कुल 8,096 करोड़ का लाभांश मिला है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!