धराशाई हुआ शेयर बाजार

आज मंगलवार को लाल निशान पर शुरू हुआ शेयर बाजार कारोबार के अंत तक तेजी की राह न पकड़ पाया। कारोबार खत्म होने पर बीएसई का सेंसेक्स 396.34 अंक या 0.65 फीसदी गिरावट के साथ 60,322.37 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 18000 के स्तर को कायम न रख सका और 110.25 अंक या 0.61 फीसदी फिसलकर 17,799.20 के स्तर पर आकर बंद हुआ।
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन आज शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुला था। बीएसई का 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने 120.81 अंक या 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 60,597.90 के स्तर पर शुरुआत की, जबकि एनएसई का निफ्टी 26.35 अंक या 0.15 फीसदी फिसलकर 18,083 के स्तर पर खुला था।
आज के कारोबार के दौरान टाटा मोटर्स और मारूति सुजुकी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। जबकि इसके विपरीत टाटा इस्पात और एचडीएफसी जैसी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी की गिरावट आई, जबकि निफ्टी बैंक, एनर्जी और फार्मा इंडेक्स में 1-1 फीसदी की गिरावट आई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.22 फीसदी नीचे था, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।