700 योजनाओं से जुड़ा आधार

यूआईडीएआई के सीईओ सौरभ गर्ग ने गुरुवार को बताया कि हमने भारत में एक दशक पहले आधार को लॉन्च किया था। अब तक देश में कुल 131 करोड़ आधार कार्ड जारी किए जा चुके हैं।
आधार कार्ड को लॉन्च हुए एक दशक बीत गया है और आज आधार कार्ड देश के हर एक नागरिक की पहचान बन चुका है। यूआईडीएआई के सीईओ सौरभ गर्ग ने गुरुवार को बताया कि अब तक देश में कुल 131 करोड़ आधार कार्ड जारी किए जा चुके हैं।
सौरभ गर्ग ने कहा कि हमने भारत में एक दशक पहले आधार को लॉन्च किया था। इसके जरिए सरकार ने वास्तविक लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) से 2.25 लाख करोड़ रुपये की बचत की है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार की 300 और राज्य सरकार की 400 योजनाओं को आधार से जोड़ा गया है। आधार में देश की लगभग 99.7 प्रतिशत वयस्क आबादी का नामांकन अब तक किया गया है और हमारा प्रयास नवजात शिशुओं का नामांकन करना है। सौरभ गर्ग ने आधार कार्ड की विश्वसनीयता के बारे में बात करते हुए कहा कि हमारी सुरक्षा प्रणालियां विश्वस्तरीय हैं।