शीतकालीन ओलंपिक पर कोविड का साया

शीतकालीन ओलंपिक पर कोविड का साया
Spread the love
चीन में अगले महीने से बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन होना है लेकिन उससे पहले कोरोना महामारी के बढ़ते मामले ने ससरकार और आयोजकों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। राजधानी बीजिंग के नजदीकी शहर तियानजिन में कोविड-19 के कई मामले सामने आए हैं जिसमें घातक ओमिक्रॉन प्रारूप के भी दो मामले भी शामिल हैं।
चीन में अगले महीने से बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन होना है लेकिन उससे पहले कोरोना महामारी के बढ़ते मामले ने ससरकार और आयोजकों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। राजधानी बीजिंग के नजदीकी शहर तियानजिन में कोविड-19 के कई मामले सामने आए हैं जिसमें घातक ओमिक्रॉन प्रारूप के भी दो मामले भी शामिल हैं। इसे देखते हुए यहां के एक करोड़ 40 लाख निवासियों के परीक्षण की तैयारी शुरू हो चुकी है।

अधिकारियों ने बताया कि 20 लोगों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद तियानजिन ने पूरे शहर में परीक्षण कराने का फैसला किया है। नगर निगम के कोविड-19 रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए बने मुख्यालय ने बताया कि संक्रमण के ये मामले शुक्रवार और शनिवार को जिनान जिले में आए और पता चला है कि इनमें से दो मामले ओमिक्रॉन प्रारूप के हैं।

चीन में अगले महीने से बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन होना है लेकिन उससे पहले कोरोना महामारी के बढ़ते मामले ने ससरकार और आयोजकों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। राजधानी बीजिंग के नजदीकी शहर तियानजिन में कोविड-19 के कई मामले सामने आए हैं जिसमें घातक ओमिक्रॉन प्रारूप के भी दो मामले भी शामिल हैं। इसे देखते हुए यहां के एक करोड़ 40 लाख निवासियों के परीक्षण की तैयारी शुरू हो चुकी है।

अधिकारियों ने बताया कि 20 लोगों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद तियानजिन ने पूरे शहर में परीक्षण कराने का फैसला किया है। नगर निगम के कोविड-19 रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए बने मुख्यालय ने बताया कि संक्रमण के ये मामले शुक्रवार और शनिवार को जिनान जिले में आए और पता चला है कि इनमें से दो मामले ओमिक्रॉन प्रारूप के हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!