नक्सलियों की नई योजना : पुतला बम बना रहे नक्सली

नक्सलियों की नई योजना : पुतला बम बना रहे नक्सली
Spread the love

दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने एक नई रणनीति के तहत काम कर रहे है। नक्सली जवानों के कैंप को फोकस कर एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। अब अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए नक्सली पुतला बम बना रहे है। फोर्स के जवानों ने दो ऐसे बम बरमाद किए है और उन्हे सफलता पूर्वक डिफ्यूज भी कर दिया है।दंतेवाड़ा में फोर्स को नुकसान पहुंचने नक्सली अब पुतला बम बना रहे है। पुतले के नीचे IED और भारी मात्रा में विस्फोटक लगा रहता है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को सुरक्षा बल के जवान अरनपुर – जगरगुंडा मार्ग पर एरिया डोमेशन के लिए निकले थे। इसी दौरान कोंडासावली CRPF कैम्प के पास नक्सलियों का लगाया पुतला बम जवानों को मिला।पुतले के नीचे नक्सलियों ने IED लगा रखी थी। CRPf – 231बटालियन के जवानों ने पुतले के नीचे लगाए बम को रिकवर किया और दोनों को डिफ्यूज भी कर दिया। फिलहाल आस-पास के इलाके के कैंप को सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट कर दिया गया है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!