दौसा में शताब्दी एक्सप्रेस के पहिए हुए जाम, धुंआ निकला तो रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप

दौसा में शताब्दी एक्सप्रेस के पहिए हुए जाम, धुंआ निकला तो रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप
Spread the love

दौसा में रविवार को बांदीकुई स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस के पहिए जाम हो जाने से रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. पहिए जाम होने से टायरों से धुंआ निकलने लगा. बाद में तत्काल तकनीकी कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर उसे ठीक किया और ट्रेन को वहां से रवाना किया. इससे ट्रेन करीब 15 मिनट देरी से रवाना हो पाई. कोच नंबर C-12 के पहियों के नीचे से उठा धुंआ जानकारी के अनुसार शताब्दी एक्सप्रेस सोमवार को सुबह दिल्ली से अजमेर जा रही थी. बीच में दौसा के बांदीकुई स्टेशन पर रुकने के बाद करीब 10.50 बजे ट्रेन जैसे ही रवाना होने लगी तो उसके ब्रेक जाम हो गए. ट्रेन के कोच नंबर C-12 के पहियों के नीचे से धुंआ उठने लग गया. यह देखकर रेलवे प्रशासन में एकबारगी हड़कंप मच गया. रेलवे कर्मचारी भागकर कोच के पास पहुंचे….

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!