दो मेडिकल स्टूडेंट्स की मौत के बाद चेती सरकार, अब करवाएगी काउंसलिंग

प्रदेश के दो मेडिकल कॉलेजों में दो मेडिकल स्टूडेंट्स की खुदकुशी के बाद राज्य सरकार अब इस मामले में गंभीर हो गई है. प्रदेशभर में मेडिकल स्टूडेंट्स की अब काउंसलिंग करवाई जाएगी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने इस मामले में चिकित्सा शिक्षा सचिव हेमंत गेरा को निर्देश दिए हैं. जल्द जारी होंगे आधिकारिक आदेश मनोचिकित्सक और मनोवैज्ञानिक जल्द ही मेडिकल स्टूडेंट्स से चर्चा शुरु कर उनकी काउंसलिंग करेंगे. आधिकारिक तौर पर इसके आदेश जल्द ही जारी होंगे. हाल ही में जयपुर और बीकानेर मेडिकल कॉलेज में खुदकुशी के मामले सामने आ चुके हैं. इन मामलों के सामने आने के बाद काम के दबाव समेत अन्य समस्याओं से जूझ रहे मेडिकल के छात्र-छात्राओं की सरकार ने अब सुध ली है….