वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता और गुणावगुण के आधार पर लोहावट में राजकीय महाविद्यालय खोला जाएगा

वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता और गुणावगुण के आधार पर लोहावट में राजकीय महाविद्यालय खोला जाएगा
Spread the love
 उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने सोमवार को विधानसभा में बताया की वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता और गुणावगुण के आधार पर लोहावट में राजकीय महाविद्यालय खोलने की मांग पर विचार किया जाएगा। श्री भाटी ने प्रश्नकाल के दौरान विधायकों की ओर से पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वर्तमान बजट घोषणा में पूरे प्रदेश में छात्र-छात्राओं के कुल 35 राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई है। इनमें मरुस्थलीय क्षेत्रों में खोले जाने वाले अनुसुचित जाति एवं जनजाति वाले महाविद्यालय भी शामिल हैं। इससे पहले विधायक श्री किसनाराम विश्नोई के मूल प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि तहसील मुख्यालय लोहावट से लगभग 31 किमी की दूरी पर स्नातकोत्तर स्तर का राजकीय महाविद्यालय, फलौदी संचालित है जिसमें सत्र 2018-19 में 1964 विद्यार्थी ( 1217 छात्र एवं 747 छात्राएं) अध्ययनरत थे। उन्होंने बताया कि तहसील मुख्यालय लोहावट में वर्तमान में निजी क्षेत्र में सहशिक्षा के 2 महाविद्यालय संचालित हैं। संसाधनों की उपलब्धता एवं गुणावगुण के आधार पर तहसील मुख्यालय लोहावट पर राजकीय महाविद्यालय खोले जाने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय खोला जाना राज्य सरकार की सतत प्रक्रिया है। उन्होंने बताया कि बजट भाषण के बिन्दु संख्या- 131 के अन्तर्गत वर्तमान में महाविद्यालय से वंचित रहे उपखण्ड मुख्यालयों पर संभावनाओं के परीक्षण के लिए नई नीति लाकर चरणबद्ध तरीके से महाविद्यालय खोले जाएंगे।
Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!