हरदोई:ग्राम पंचायत स्तर से क्षेत्र के दिव्यांगों को ब्हील चेयर दिलायी जायेगी-पुलकित खरे

हरदोई:ग्राम पंचायत स्तर से क्षेत्र के दिव्यांगों को ब्हील चेयर दिलायी जायेगी-पुलकित खरे
Spread the love

हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत जिला स्तरीय दिव्यांग समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जिला समाज कल्याणध्जिला दिव्यांग जन शसक्तीकरण अधिकारी हर्ष मवार को निर्देश दिये कि विभाग में सूचीबद्व समस्त दिव्यांग मतदाताओं को बूथों पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मिलने वाली सुविधायें उपलब्ध करायेंगें और इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर से क्षेत्र के दिव्यांगों को ब्हील चेयर दिलायी जायेगी जिससे वह आराम से बूथ पर जाकर मतदान कर सके। दिव्यांग समिति के कुछ दिव्यांगों ने कहा कि बूथ पर ईवीएम एवं वोटिंग मशीन की ऊंचाई अधिक होने से मतदान करने में काफी दिक्कत होती है, इस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी से कहा कि इस बिन्दू को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन के लिए भेज दें। उन्होने जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी से कहा कि वह अपने क्षेत्रीय अधिकारियों एवं प्रधानों के माध्यम से गांवों को सर्वे करा लें और जिन दिव्यांगों के अभी तक मतदान पहचान पत्र नहीं बने है उनकी भी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।तक गांव के बहुत से दिव्यांगों को शौचालय नहीं बने हैं, इस पर जिलाधिकारी ने हर्ष मवार को निर्देश दिये कि गांव एवं ब्लाकवार दिव्यांगों सूची तत्काल मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध करायें ताकि सीडीओ द्वारा इसकी जांच कराकर छूटे हुए दिव्यांगों के शौचालय तत्काल बनवाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दें, उन्होने समिति के दिव्यांगजनों से कहा कि वह अपने स्तर से शौचालय केपात्र छूटे हुए दिव्यांगों की सूची जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी को भी उपलब्ध करा दें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, नगर मजिस्टेªट गजेन्द्र कुमार, उप कृषि निदेशक डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा, सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दूबे एवं दिव्यांग समिति के सदस्य आदि मौजूद रहें।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!