रामगढ़ बांध के कैचमेंट एरिया के 636 अतिक्रमण हटाये

जल संसाधन मंत्री श्री बुलाकी दास कल्ला ने गुरूवार को विधानसभा में बताया कि रामगढ़ बांध के कैचमेंट क्षेत्र से अतिक्रमण हटाये जाने के माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों की अनुपालना में 636 अतिक्रमण हटाकर रिपोर्ट दे दी गई है। श्री कल्ला प्रश्नकाल में इस सम्बन्ध में विधायकों की ओर से पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार बांध के कैचमेंट एरिया में दो मीटर से अधिक तीन मीटर, चार मीटर, पांच मीटर एवं ढ़ाई मीटर तक की ऊंचाई वाले सभी एनिकटों को हटा दिया गया है। उन्होंने दो मीटर तक की ऊंचांई वाले एनीकटों को भी हटाने की मांग पर कहा कि क्षेत्र के ग्रामवासियों के अनुसार दो मीटर के एनीकट से कोई रूकावट नहीं बल्कि क्षेत्र के कुओं मंक पानी बढ़ता है। उन्होंने बताया कि अच्छी वर्षा होने पर दो मीटर वाले एनीकट से रामगढ़ बांध में पानी भरने में कोई रूकावट नहीं बनेंगे। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि दो मीटर वाले एनीकट हटाने में काफी दिक्कते आई। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में हटाये गए अतिक्रमण के 636 मामलों में 244 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण से मुक्त करा ली गई है। उन्होंने बताया कि 732 मामले रेफरेन्स के आये जिन्हें राजस्व मण्डल को भेजा गया। इन मामलों में 160 निर्णित हो गए तथा 158 मामलों की पालना कर दी गई है। उन्होंने बताया कि रेफरेन्स के जैसे-जैसे मामले आएंगे, तत्काल कार्यवाही की जाएगी।इससे पहले विधायक श्री रफीक खान के मूल प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि जयपुर जिले के रामगढ बांध को पुनर्जीवित किये जाने हेतु बांध के कैचमेंट में वर्षा के पानी का आंकलन करने हेतु 5 रेनगेज स्टेशन स्थापित किये गये है। बांध के कैचमेंट में अतिक्रमणों, नदी नालों पर जमीन आंवटन से संबंधित रेफरेन्स प्रकरणों की सत्त निगरानी माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों की अनुपालना में जिला स्तर पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा की जा रही है तथा चंबल बेसिन में उपलब्ध अधिशेष जल को न्यूेन जल उपलब्धता वाले अन्य बेसिनों में अपवर्तित करने की योजना ’राजस्थान पूर्वी नहर’ की डी.पी.आर. केन्द्रीय जल आयोग, नई दिल्ली के अन्तर्गत परीक्षणाधीन है। इस योजना में रामगढ बांध में भी पानी अपवर्तित किया जाना प्रस्तावित है। उक्त योजना के परीक्षण, स्वीकृति एवं बजट उपलब्धतानुसार कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि रामगढ़ बांध के भराव क्षेत्र में कोई एनीकट स्थित नहीं है परन्तु बांध के कैचमेंट क्षेत्र में वर्ष 2011-12 की सर्वे रिपोर्ट अनुसार कुल 415 जल संग्रहण ढांचे बने हुए है जिनमें विभाग द्वारा निर्मित कुल 35 एनीकटों में से जो 2.0उ से अधिक ऊंचाई में थे उनको तोड़ा जाकर माननीय उच्च न्यायालय की पालना में 2.0उ ऊंचाई तक सीमित कर दिये गये है। उपयोगिता के मध्य नजर इनको हटाया जाना प्रस्तावित नहीं है।