15 अगस्त को ग्राम सभाओं में खाद्य योजनाओं की होगी सोशल ऑडिट

15 अगस्त को ग्राम सभाओं में खाद्य योजनाओं की होगी सोशल ऑडिट
Spread the love
 खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री रमेश मीणा ने कहा है कि आगामी 15 अगस्त को होने वाली ग्राम सभाओं में खाद्य सुरक्षा योजना का सामाजिक अंकेक्षण (सोशल ऑडिट) कराया जाएगा। श्री मीणा गुरूवार को विधानसभा में विधायकों के पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 28 के अन्तर्गत एवं माननीय सर्वोच्च नयायालय की रिट याचिका संख्या 857/2015 के निर्देशों की पालना में सोशल ऑडिट हेतु 17 जनवरी को जिला कलक्टर को निर्देशित किया गया था। उसके बाद नोडल इंचार्ज की बैठक भी हुई थी। उन्होंने स्वीकार किया कि समय कम मिलने के कारण सभी जगह सोशल ऑडिट पूरी नहीं की जा सकी है। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को होने वाली ग्राम सभाओं में सभी जगह खाद्य सुरक्षा योजना की सोशल ऑडिट कराई जाएगी।  उन्होंने कहा कि राशन डीलर, अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ आने वाली शिकायतों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इससे पहले विधायक श्री सुभाष पूनिया के मूल प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि झुंझुंनू जिले की ग्राम पंचायतों में 26 जनवरी, 2019 को सामाजिक अंकेक्षण किया गया। इनमें मात्र 2 ग्राम पंचायतें परसरामपुरा (प.स. नवलगढ), चनाना (प.स. चिडावा) में कोरम के अभाव में ग्रामसभा स्थगित होने से सामाजिक अंकेक्षण का कार्य नहीं हो पाया।  उन्होंने बताया कि झुंझुंनू जिले में सामाजिक अंकेक्षण के दौरान कोई सुझाव एवं अभिशंषा प्राप्त नहीं हुई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने बताया कि झुंझुंनू जिले में खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत कुल 35 शिकायतें प्राप्त हुइर्ं। प्राप्त शिकायतों में से 28 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। शेष पर जांच विचाराधीन है। उन्होंने इसकी सूची सदन के पटल पर रखी।
Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!