विद्युत कार्यालय सहायकों का आंदोलन स्थगित

विद्युत विभाग में कार्यालय सहायकों के स्थानान्तरण समेत विभिन्न मांगो को लेकर संघ द्वारा 26 जुलाई से प्रस्तातिव आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है। सुनील प्रकाश पाल, केन्द्रीय अध्यक्ष, विद्युत कार्यालय सहायक संघ ने पत्र जारी करते हुए बताया कि प्रबन्धन द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए संगठन द्वारा प्रस्तुत मांगो एवं समस्याओं पर वार्ता हेतु दिनांक 29.07.2019 को सांयः 04ः00बजे शक्ति भवन (मुख्यालय) में प्रबन्धन स्तर पर बैठक निर्धारित की गयी है तथा उनके द्वारा 26से प्रस्तावित आन्दोलन को समाप्त करने का अनुरोध भी किया है। प्रबन्धन द्वारा अपनाए गए सकारात्मक दृष्टिकोण के क्रम में दिनांक 26 से 29 तक प्रस्तावित समस्त कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए है। केन्द्रीय अध्यक्ष ने यह भी अवगत कराना है कि 29 को सकारात्मक वार्ता न होने अथवा वार्ता विफल होने की स्थिति में विवशतावश तत्काल आन्दोलन प्रारम्भ कर दिए जाएंगे जिसकी घोषणा उसी दिन की जाएगी। केन्द्रीय मीडिया प्रभारी राजेन्द्र विक्रम ने बताया कि कार्यालय सहायक संवर्ग के नियम विरूद्ध हुए स्थानान्तरण, समय पर प्रोन्नति, ग्रेड-पे, आमेलन-अंतरण जैसे विभिन्न मुद्दों पर प्रबन्धन के साथ वार्ता होगी।