जम्मू: 20 इलेक्ट्रिक बसों का रूट और शेड्यूल जारी

जम्मू शहर में चलने वाली 20 इलेक्ट्रिक बसों का रूट और शेड्यूल जम्मू-कश्मीर स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन ने जारी कर दिया है। अब आप शहर के लगभग हर इलाके से उपलब्ध इलेक्ट्रिक बस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। यह सुविधा गुरुवार से उपलब्ध होगी। अंबफला से आरएसपुरा तक चलने वाली इलेक्ट्रिक बस का सबसे लंबा रूट 27 किमी का होगा।
बसों के लिए एक ही चार्जिंग प्वाइंट होने से परेशानी हो सकती है। शहर में प्रदूषण मुक्त यातायात के लिए शुरू की गई 20 इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा सुबह 8 से शाम 6:30 बजे तक उपलब्ध होगी। इन बसों के यात्रियों को अपने स्टाप के बारे में पूछना नहीं होगा बल्कि बस में लगे जीपीएस सिस्टम से जुड़ा होने के कारण निर्धारित स्टापेज का स्वत: एनाउंसमेंट होगा। जिससे यात्रियों को अपने स्टाफ की जानकारी मिलेगी। बस में सीसीटीवी और महिला सुरक्षा के लिए पैनिक बटन की भी सुविधा है।