बालोतरा को जिला बनाने का प्रस्ताव विचाराधीन नहीं

बालोतरा को जिला बनाने का प्रस्ताव विचाराधीन नहीं
Spread the love
राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी ने गुरुवार को विधानसभा में बताया नवीन जिलों के गठन और पुनर्गठन के लिए बनाई गई समिति की रिपोर्ट अभी तक पूर्ण रूप से प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि बालोतरा को जिला बनाने का प्रस्ताव अभी सरकार के पास विचाराधीन नहीं है।  श्री चौधीर प्रश्नकाल के दौरान विधायकों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने सदन को आश्वस्त करते हुए कहा कि हमरी सरकार आगमी पांच वषोर्ं में जनघोषणा से जुड़े सभी वादे पूरे करेगी। उन्होंने बताया कि बालोतरा में उपखंड कार्यालय खोलने पर सरकार प्रशासनिक और वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता पर विचार करेगी।
इससे पहले विधायक श्री अमृतलाल मीणा के मूल प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि वर्तमान में नवीन जिला बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार के एक्टिव कंसीडरेशन में नहीं है।  उन्होंने कहा कि नवीन जिला बनाने का प्रस्ताव वर्तमान में राज्य सरकार के पास विचाराधीन नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक आवश्यकता एवं वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर यथोचित निर्णय लिया जाएगा।
Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!