बंद किए गए पर्यटक सूचना केंद्रों को पुनः खोलने पर गंभीरता से विचार

पर्यटन राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने गुरुवार को राज्य विधानसभा में बताया कि पूर्ववर्ती सरकार ने वर्ष 2017 में पूरे राजस्थान में 20 पर्यटक सूचना केंद्र बंद किए थे, वर्तमान सरकार इन्हें पुनः खोलने के लिए गंभीरता से विचार कर रही है।
श्री डोटासरा ने प्रश्नकाल के दौरान विधायकों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि पर्यटन विभाग में पर्यटन सेवा केंद्र नाम से कोई केंद्र नहीं होता है। यह पर्यटक स्वागत केंद्र या पर्यटक सूचना केंद्र होता है। उन्होंने बताया कि टोंक जिले में राज्य योजनान्तर्गत गत वषोर्ं में कराए गए पर्यटन विकास कायोर्ं के अन्तर्गत सुनहरी कोठी, टोंक में विकास कायोर्ं और टोंक स्थित पुराना अकलेश्वर मंदिर आवां में आधारभूत सुविधाओं के लिए 137.61 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। इसके लिए 213.91 लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे। इससे पहले विधायक श्री कन्हैया लाल के मूल प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र मालपुरा वर्तमान में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की यातायात बस सुविधा से जुड़ा हुआ है। मालपुरा विधान सभा क्षेत्र में पर्यटक सेवा केन्द्र स्थापित करने का वर्तमान में प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।