जामडोली में राजकीय वृद्धाश्रम भवन प्रारम्भ

जामडोली में राजकीय वृद्धाश्रम भवन प्रारम्भ
Spread the love

सामाजिक एवं न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जयपुर के जामडोली में असहाय, लाचार एवं बेसहारा वृद्धों (60 वर्ष की आयु) के लिए जयपुर के जामडोली में राजकीय वृद्धाश्रम प्रारम्भ किया गया है। उप निदेशक, जयपुर (शहर) श्री अनिल मच्या ने बताया कि यह वृद्धाश्रम 15 जुलाई, 2019 से प्रारम्भ किया गया है। इसमें उक्त श्रेणी के 25 वृद्धजनों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश एवं प्रक्रिया के संबंध में अधिक जानकारी के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (जयपुर-शहर) के मानसरोवर स्थित कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!