गोगामेड़ी मंदिर में आवश्यकतानुसार पाइप लाइन का काम स्वीकृत किया जाएगा

शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि भादरा के गोगामेड़ी मंदिर के लिए पाइप लाइन डलवाने और शौचालय निर्माण कार्य का परीक्षण करवाकर आवश्यकता के अनुसार जो भी एस्टीमेट बनेगा उसे स्वीकृत करवाने के प्रयास किए जाएंगे। श्री डोटासरा प्रश्नकाल के दौरान देवस्थान मंत्री की ओर से विधायकों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले विधायक श्री बलवान पूनियां के मूल प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र भादरा में राजकीय आत्म निर्भर मंदिर श्री गोगाजी गोगामेडी में मेला भरने के दौरान मेला अवधि वर्ष 2018 में गल्लों व रसीदों से चढ़ावे के रूप में 1 करोड़ 95 लाख 39 हजार 489 रुपए, सोना 5 किलो 90 ग्राम एवं चांदी 7 किलो 172 ग्राम प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में मेले के अलावा शेष 11 माह में भेंट, गल्लों व रसीदों से चढ़ावे के रूप में राशि रुपए 97 लाख 99 हजार 884 रुपए, सोना शून्य एवं चांदी 4 हजार 327 ग्राम प्राप्त हुए।