बिजली विभाग की लापरवाही से 12 घंटे में दो की मौत

बिजली विभाग की लापरवाही से 12 घंटे में दो की मौत
Spread the love

बिहार के गोपालगंज में बिजली विभाग की लापरवाही से महज 12 घंटे के भीतर ही दो लोगों की बिजली के करंट से मौत हो गई और दो लोग झुलस गए। घटना सिधवलिया के विशुनपुरा और बखरौर बाजार की है। घटना के बाद लोगो में आक्रोश है। मृतकों में 45 वर्षीय फूलमती देवी और राजू कुमार शामिल हैं। बताया जा रहा है सीवान के जमो बाजार के रहने वाले राजू कुमार शाम अपने मामा के घर सिधवलिया के बखरौर गया था। वहां वह करकट का शेड वाले घर के बाहर लगा रहा था। इसी दौरान काफी नीचे से लटक हाई टेंशन तार की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घर में बेटी की शादी को लेकर रश्म अदायगी का कार्यक्रम चल रहा था, लेकिन पलभर में मातम में पसर गया। यहां घर में पंखे का तार लगाने की चपेट में एक बच्चा आ गया। जिसे बिजली के करंट से छुड़ाने के चक्कर में मां बिजली के करंट की चपेट में आ गयी। उसे आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दोनों घटना के बाद स्थानीय लोगों मेंं बिजली कम्पनी के खिलाफ आक्रोश है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!