जयपुरवासियों से जुड़ाव का माध्यम है तीज लहरियां उत्सव -आयुक्त

उद्योग आयुक्त डाॅ. कृृष्णा कांत पाठक ने कहा है कि तीज लहरियां उत्सव जैसे आयोजनों से सीधे जयपुरवासियों से जुड़ाव का अवसर मिलता है वहीं इस तरह के आयोजन परंपरा और आधुनिकता में सामजंस्य बनाने का माध्यम बनते हैं। आयुक्त डाॅ. पाठक शुक्रवार को उद्योग विभाग के उद्यम प्रोत्साहन संस्थान के माध्यम से आयोजित पांच दिवसीय तीज लहरियां उत्सव का अध्यक्ष बुनकर संघ श्री पवन सारस्वत, एमडी राजसिको श्रीमती शकुंतला सिंह, खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष श्री बाबू लाल गुप्ता, राजस्थान कपड़ा एवं साड़ी व्यवसायी संघ के उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र राणा, आल राजस्थान व्यापार संघ के अध्यक्ष श्री सुरेष सैनी, फोर्टी के अतिरिक्त महासचिव श्री अजय अग्रवाल आदि के साथ तीज लहरियां उत्सव का फीता काटकर उद्घाटन किया और स्टाॅलों का अवलोकन किया। डा. पाठक ने बताया कि पांच दिवसीय तीज लहरियां उत्सव में 50 से अधिक स्टाॅलों में राज्य के विभिन्न अंचल के लहरियां, मोठड़ा, बांधनी, चूनडी, पीला, ओझरियां आदि परंपरागत साड़ियों के साथ ही महिलाओं के लहरियां प्रिंट में सूट, दुप्पटे, अन्य परिधान प्रदर्षित व बिक्री की व्यवस्था की गई है। तीज लहरिया उत्सव में राजस्थानी संस्कृति और पंरपरा को साकार किया गया है। आरएसडीसी द्वारा लहरियां साफे भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं वहीं मौके पर ही दाबू आर्ट की जानकारी भी दी जा रही है। मेहंदी और नेल आर्ट, लाख की चूड़िया व अन्य उत्पाद भी उपलब्ध है। जाने माने आर्टिजन बादषाह मियां ने सौ-दो सौ और पाांच सौ साल पुरानी पगडियों, साफों आदि को प्रदर्षित करने के साथ ही उनको बनाने की कला, रंग संयोजन, बनाने में लगने वाले समय और कपड़े की गुणवत्ता की जानकारी दी। खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष श्री बाबू लाल गुप्ता, राजस्थान कपड़ा एवं साड़ी व्यवसायी संघ के उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र राणा, आल राजस्थान व्यापार संघ के अध्यक्ष श्री सुरेष सैनी, फोर्टी के अतिरिक्त महासचिव श्री अजय अग्रवाल ने उद्योग विभाग की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से सकारात्मक संदेष जाता है। उद्यम प्रोत्साहन संस्थान के एमडी श्री संजीव सक्सैना व ईडी और आयोजन प्रभारी श्री एसएस शाह ने बताया कि तीज लहरिया उत्सव 26 से 30 जुलाई तक प्रातः 11 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि उत्सव में प्रवेष निःषुल्क होने के साथ ही फूड कोर्ट की भी व्यवस्था की गई है। तीज लहरियां उत्सव में अन्य के साथ ही राजस्थान हाथकरघा विकास निगम, बुनकर संघ आदि द्वारा भी लहरिया लहरियां प्रदर्षित व बिक्री के लिए रखे हैं।