जांच रिपोर्ट के आधार पर रहैना वाली माता मंदिर बोर्ड गठन की कार्यवाही

पर्यटन राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में मरैना पंचायत स्थित रहैना वाली माता मंदिर के लिए जिला कलक्टर, धौलपुर की जांच रिपोर्ट आने के बाद नया मंदिर बोर्ड गठन करने कार्यवाही की जाएगी। श्री डोटासरा ने शून्यकाल में विधायक श्री रोहित बोहरा केे ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर जवाब देते हुये बताया कि पुजारियों में आपसी मतभेद एवं अव्यवस्थाओं को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा 4 जुलाई 2007 को उपखण्ड अधिकारी, राजाखेडा की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था। उन्होंने कहा कि बाद में माननीय न्यायालय, धौलपुर के 22 दिसम्बर 2017 के निर्णयानुसार राजीनामा किया गया, लेकिन इसमें देवस्थान विभाग पार्टी नहीं था। अब प्राप्त शिकायतों को देखते हुये धौलपुर जिला कलक्टर को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यकतानुसार मंदिर बोर्ड के गठन करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। पर्यटन राज्य मंत्री ने बताया कि 19 फरवरी 2019 से 19 जुलाई 2019 के बीच कुल 3 लाख 84 हजार 250 रूपये की राशि मंदिर के बैंक खाते में जमा कराई गई है।