सवाई माधोपुर में गांधी के विचारों को आत्मसात करने का युवाओं ने लिया संकल्प

सवाई माधोपुर में गांधी के विचारों को आत्मसात करने का युवाओं ने लिया संकल्प
Spread the love
 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर लगाई गई तीन दिवसीय ‘मोहन से महात्मा‘ प्रदर्शनी का अवलोकन कर युवा गांधी के विचारों से प्रेरित हो रहे हैं। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानटाउन के हॉल में लगाई गई इस प्रदर्शनी के माध्यम से गांधी के जीवन परिचय के साथ ही उनके प्रेरणादायी कार्यों और विचारों का प्रभावी प्रदर्शन किया गया है, जिसे विद्यार्थी, युवा और आमजन काफी पसंद कर रहे हैं। 2 अगस्त तक चलने वाली यह प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक दर्शकों के अवलोकनार्थ खुली है। प्रदर्शनी का उद्घाटन एंडवा गांव के शहीद बाबूलाल मीना की वीरांगना धौली देवी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर चौधरी, राज्य सरकार द्वारा मनोनीत महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक विनोद जैन, जिला परिषद के सीईओ किशोर कुमार, एसडीएम रघुनाथ सहित विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली बालक-बालिकाएं एवं आमजन उपस्थित थे।   वीरांगना धौली देवी, जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, सह संयोजक विनोद जैन ने प्रदर्शनी का तन्मयता से अवलोकन किया और गांधी के विचारों को आत्मसात करने का युवाओं से आव्हान किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि गांधी की काया भले ही दुर्बल थी, लेकिन उनके विचार इतने व्यापक रहे हैं कि आज भी पूरा विश्व गांधी दर्शन का अनुसरण करता है। उन्होंने कहा कि गांधी एक व्यक्ति नहीं बल्कि विचारधारा है जो आज के समय में पहले से भी अधिक प्रासंगिक है। हम किसी भी सकारात्मक सोच को देखें, तो उसमें गांधी दर्शन किसी न किसी रूप में उपस्थित होता है।
Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!