तीज उत्सव पर दिल्ली हाट आई.एन.ए. एवं जनकपुरी में राजस्थानी कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियां

तीज उत्सव पर राजस्थान पर्यटन एवं दिल्ली पर्यटन विभाग द्वारा दिल्ली हाट आई.एन.ए. एवं जनकपुरी में आयोजित सांस्कृतिक संध्याओ में राजस्थानी कलाकारों की शानदार प्रस्तुतिया ने दर्शको का मन मोह लिया। राजस्थान पर्यटन विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती गुणजीत कौर ने बताया कि सावन के मौसम में आयोजि हुई इन सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश के विभिन्न भागों से आये राजस्थानी कलाकारों ने उत्साहवद्र्धक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सांस्कृतिक कार्यक्रमो में जनकपुरी दिल्ली हाट में जोधपुर के श्री रफीक लंगा ने खड़ताल वादन और श्री सुरमनाथ कालबेलिया एवं साथियों ने कालबेलिया, जयपुर के श्री पवन शर्मा ने राजस्थानी नृत्य, दौसा के श्री अशोक शर्मा ने मिमिक्री, निवाई, टोंक के श्री रामप्रसाद शर्मा ने नाग लपेटा तथा भरतपुर के श्री गफरूदीन मेवाती ने भपंग वादन की प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का संचालन दौसा के श्री अशोक शर्मा ने किया। इसी प्रकार आई.एन.ए. दिल्ली हाट में अनिशुद्दिन ने चरी एवं राजस्थानी नृत्य, बाड़मेर के रफीक लंगा एवं साथियों ने खड़ताल वादन, सुश्री किरण कुमारी एवं साथी कलाकारो ने घूमर नृत्य, डीग (भरतपुर) के जितेंद्र पाराशर और साथियों द्वारा गणेश वंदना, फूलों की होली और मयूर नृत्य, सुश्री कविता ने भवई नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का मंच संचालन अलवर के श्री खेमेन्द्र सिंह ने किया।