राजकीय इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थानों में वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ

राजकीय इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थानों में वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ
Spread the love
 तकनीकी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा,  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा सूचना जनसम्पर्क राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा है कि राज्य सरकार ने इंजीनियरिंग कोर्सेज के छात्र-छात्राओं को उनके करिकुलम के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जोड़ने के लिए कई महत्वपूर्ण पहल की हैं ताकि वे अपने करियर में तो उन्नति करें ही, देश के जिम्मेदार नागरिक भी बनें।   डॉ. गर्ग शनिवार सुबह जयपुर स्थित खेतान पॉलीटेक्निक परिसर में राजकीय इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थानों में पौधारोपण के राज्यस्तरीय अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान देश का सम्भवतः पहला ऎसा राज्य है, जहां छात्र-छात्राओं को वृक्षारोपण से जोड़ कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक करने की अभिनव पहल की गई है।
सामाजिक सरोकारों के क्रेडिट परीक्षा पद्धति में जोड़ने पर विचार
तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि इस अभियान में जो पौधे वे लगाएं, अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने तक उनकी अच्छी तरह देखभाल करें। उन्होंने कहा कि देश-विदेश के ख्यातनाम संस्थानों के तर्ज पर राज्य में भी इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं में सामाजिक सरोकार के क्रेडिट जोड़ने पर विचार किया जाएगा।
निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों से भी किया वृक्षारोपण से जुड़ने का आह्वान
राज्यमंत्री डॉ. गर्ग ने कहा कि राजस्थान के इंजीनियरिंग कैम्पस ग्रीन कैम्पस के रूप में पूरे देश में पहचान बना सकें, इसके लिए वे स्वयं यथासंभव वृक्षारोपण अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा और बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों को भी पत्र लिखकर वृक्षारोपण अभियान से जुड़ने के लिए कहा गया है।
गांधी दर्शन भी समझेंगे इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स
राज्यमंत्री डॉ. गर्ग ने कहा कि महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष के दौरान इंजीनियरिंग छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने और उन्हें गांधी विचार एवं दर्शन से जोड़ने के लिए पूरे वर्ष का कलेंडर तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि गांधी विचार से नई पीढ़ी को जोड़ने के लिए सालभर तक डिबेट एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अकादमिक सत्र से राजकीय तकनीकी शिक्षण संस्थानों में हर छात्र को कैंपस में एक पौधा लगाना होगा। साथ ही, वर्षा जल संरक्षण के लिए पॉन्ड खुदाई के लिए श्रमदान करने के लिए भी छात्रों को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि वृक्षारोपण के बाद ट्री गार्ड लगाकर स्टूडेंट्स के नाम भी उन पर लिखे जाएं। तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान चंदन वृक्ष का पूजन किया और वृक्षारोपण किया। उन्होंने कार्यक्रम में अधिकारियों को पौधे वितरित किए और स्वयं कैम्पस में भ्रमण कर वृक्षारोपरण कर रहे विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीगण, प्रधानाचार्यगण, शिक्षक, स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूरी सक्रियता से भाग लिया।  सचिव तकनीकी शिक्षा श्री वैभव गालरिया ने कहा कि वृक्षारोपण और जल संरक्षण आज के समय की मांग है और आने वाले समय में संकट से बचने के लिए हमें इन पर ध्यान देना ही होगा। उन्होंने कहा कि भारत में मानकों की तुलना में हरित क्षेत्र बहुत कम है, जिसे बढ़ाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है। इसी दिशा में राजस्थान में तकनीकी शिक्षा विभाग ने यह अनूठी पहल की है।
पौधारोपण कार्यक्रम में संयुक्त सचिव श्री अनिल अग्रवाल एवं श्री मनीष गुप्ता, निदेशक तकनीकी शिक्षा (पॉलीटेक्निक) श्री पुरुषोत्तम सांखला, सीईजी निदेशक श्री संदीप कुमार, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्रधानाचार्य, रामचन्द्र खेतान राजकीय पॉलीटेक्निक, गांधीनगर एवं सांगानेर स्थित राजकीय महिला पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य,  अधिकारीगण, स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित हुए।
Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!