स्वायत्त शासन मंत्री ने ली मंत्रीस्तरीय समिति की बैठक

स्वायत्त शासन मंत्री ने ली मंत्रीस्तरीय समिति की बैठक
Spread the love
नगरीय विकास एवं आवासन, स्वायत्त शासन तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री शांति कुमार धारीवाल की अध्यक्षता में उनके संयोजन में गठित मंत्रिस्तरीय समिति की शनिवार को शासन सचिवालय स्थित कमेटी रूम संख्या 1 के सभाकक्ष में निवर्तमान सरकार के द्वारा विगत छह माह में लिए गए निर्णयों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संयोजन समिति द्वारा उद्योग, राजकीय उपक्रम, कृषि व उद्यानिकी, स्कूल शिक्षा एवं भाषा विभाग, संसदीय कार्य तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबंधित लम्बित पड़े प्रकरणों पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर व्यापक समीक्षा की गई। पंचायती राज, यातायात एवं गोपालन विभाग से संबंधित निर्णयों की भी समीक्षा एवं अद्यतन वस्तुस्थिति के अनुसार प्रतिवेदनों का अवलोकन कर प्रकरणों का हाथों हाथ निस्तारण एवं अनुमोदन किया एवं संबंधित विभागाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री धारीवाल ने सभी संबंधित विभागाधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे प्रत्येेक फाईल पर सुस्पष्ट संक्षिप्त ब्रीफ नोट तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि कार्यवाही में सुविधा रहे।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग डॉ सुबोध अग्रवाल, प्रबंध निदेशक उद्योग श्री गौरव गोयल, शासन सचिव सामान्य प्रशासन डॉ राजेश शर्मा, सचिव तकनीकी शिक्षा श्री वैभव गालरिया, निदेशक कृषि विपणन बोर्ड श्री ताराचंद मीना एवं अतिरिक्त निदेशक जनसंपर्क श्री प्रेम प्रकाश त्रिपाठी सहित संबंधित विभागाधिकारी मौजूद रहे।
Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!