वनमंत्री श्री विश्नोई ने सांप के काटने से घायल हुए वनरक्षक की कुशलक्षेम पूछी

वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री सुखराम विश्नोई ने शनिवार को जयपुर में सवाई मान सिंह अस्पताल पहुंचकर सांप के काटने से घायल हुए वनरक्षक की कुशलक्षेम पूछी और चिकित्सकों को बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए। सरिस्का बाघ परियोजना की टहला रेंज में तैनात वनरक्षक श्री भवानी सिंह को सांप ने रात में काट लिया था। तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था इसकी खबर एवं वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री श्री विश्नोई को मिली तो वह अपने विभागीय कार्मिक के प्रति गहरी संवेदना दिखाते हुए तुरन्त अस्पताल पहुंचे। उन्होंने यहां आई.सी.यू. में भर्ती वनरक्षक श्री भवानी सिंह की कुशलक्षेम पूछी। और उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। मंत्री श्री विश्नोई ने अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों से वनरक्षक के इलाज की पूरी जानकारी ली । और उचित इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग के उच्चाधिकारियों को भी वनरक्षक श्री भवानी सिंह की पूरी देखरेख निर्देश दिए है। श्री विश्नोई ने कहा कि कार्मिक हमारे परिवार के सदस्य की तरह है। और उनके साथ ड्यूटी के दौरान कुछ अनहोनी होने पर उनकी समुचित देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है। श्री विश्नोई ने वनरक्षक के हो रहे इलाज के प्रति संतोष जाहिर करते हुए कहा कि अस्पताल प्रशासन एवं चिकित्सकों की तरफ से भवानी सिंह का बेहतरीन इलाज किया जा रहा है। उन्होंने वनरक्षक श्री भवानी सिंह के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है।