बिहार: पटना में उन्‍मादी भीड़ ने ले ली दो लोगों की जान

बिहार: पटना में उन्‍मादी भीड़ ने ले ली दो लोगों की जान
Spread the love

पटना
बिहार में बच्‍चा चोरी के नाम पर मॉब लिंचिंग की वारदातें थम नहीं रही हैं। रविवार को पटना के राजीव नगर में जहां बच्‍चा चोरी के नाम पर युवक को बुरी तरह भीड़ ने पीटा, वहीं राजधानी में ही शनिवार की आधी रात में उन्‍मादी भीड़ ने दो लोगों की जान ले ली। पटना से सटे दानापुर व धनरुआ में वारदात को अंजाम दिया। घटना में दो अन्‍य लोग गंभीर रूप से घायल है। इतना ही नहीं, शनिवार को ही बच्‍चा चोरी के नाम पर दिन में दो महिलाओं को बुरी तरह पीट कर उसका वीडियो वायरल किया गया था। इसके पहले पटना के गांधी मैदान में उन्‍मादी भीड़ ने वृद्ध की जान ले ली थी। दिल्‍ली के दो पर्यटकों को भी उन्‍मादी भीड़ ने जानवर की तरह पीटा। पिछले 48 घंटे में आधा दर्जन से अधिक मॉब लिंचिंग की वारदातें हुईं हैं। हालांकि पुलिस सुरक्षा के तमाम दावे कर रही है, लेकिन उन्‍मादी हिंसा थम नहीं रही है। इधर, पुलिस ने उन्‍मादी हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 32 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें छह महिलाएं तथा 26 पुरुष शामिल हैं। पटना के राजीव नगर में रविवार की सुबह भीड़ का फिर क्रूर चेहरा सामने आया। बच्‍चा चोरी के नाम पर उम्‍नादी भीड़ ने युवक को जमकर पीटा। हालांकि सूचना पाकर आनन-फानन में मौके पर पुलिस पहुंची और किसी तरह युवक को बचाया। वहीं, पुलिस के पहुंचते ही लोग वहां से खिसक गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र के चुल्हाईकचक और शबरीनगर में शनिवार की देर रात 11 बजे बच्चा चोर के आरोप में ग्रामीणों ने तीन लोगों की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें एक की मौत इलाज के दौरान अस्तपाल में हो गई। वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पाकर पहुंची रूपसपुर पुलिस के साथ भी लोगों ने हाथापाई करते हुए पुलिस वाहन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसमें तीन पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए। बताया जाता है कि चुल्हाईकचक में देर रात करीब 11 बजे एक अधेड़ व दो युवक नहर किनारे रोड से पैदल जा रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने बच्चा चोर का शोर मचाते हुए तीनों को पकड़ लिया और घटना को अंजाम दिया। पुलिस को दिए बयान में पिटाई से जख्मी मशरख निवासी सुभाष और चंदन ने बताया कि दोनों साथ पटना में मजदूरी का काम करते हैं। देर रात 11 बजे बाजार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान शबरीनगर के समीप कुछ लोग देखकर बच्चा चोर का मचाने लगे। देखते-देखते सैकड़ों लोग जुट गए और पिटाई कर दी। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!