उत्‍तराखंड : पांच गुलदारों के शव बरामद, वन विभाग में मचा हड़कंप

उत्‍तराखंड : पांच गुलदारों के शव बरामद, वन विभाग में मचा हड़कंप
Spread the love

देहरादून
उत्तराखंड में गुलदारों (तेंदुए) की मौत के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। कहीं जहरीला पदार्थ खाने से तो, कहीं आपसी संघर्ष में गुलदारों की मौत हुई है। कुछ ही दिनों में हरिद्वार, ऋषिकेश और मसूरी में पांच गुलदारों मौत हो चुकी हैं, जिससे वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पहला मामला हरिद्वार का है, जहां जहरीले पदार्थ के सेवन से तीन गुलदारों की मौत हुई। वहीं, ऋषिकेश रेंज के जंगल में भी एक गुलदार मृत पाया गया। वन विभाग का मानना है कि इसकी वजह आपसी संघर्ष है। फिलहाल, गुलदार का पोस्टमार्टम कर बिसरा जांच के लिए सुरक्षित रख लिया गया है। इसके साथ ही मसूरी में भी गुलदार के एक शावक का शव मिला है। हालांकि इसका पता नहीं चल पाया है कि शावक की मौत किन कारणों से हुई है। हरिद्वार में तीन गुलदारों की मौत के मामले में घटना के दूसरे दिन वन विभाग और पार्क अधिकारियों ने राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगलों में खाक छानी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। इधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक नहीं आने से अधिकारी मौत के सही कारणों का आंकलन नहीं कर पा रहे हैं। अफसरों का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा। हालांकि रिपोर्ट आने में अभी तीन दिन और समय लगने की बात कही जा रही है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!