गणेश पूजन कर हर्षोंल्लास से मनाया गया-जेडीए स्थापना दिवस

गणेश पूजन कर हर्षोंल्लास से मनाया गया-जेडीए स्थापना दिवस
Spread the love
जयपुर विकास प्राधिकरण का 38वां स्थापना दिवस सोमवार को जेडीए प्रांगण में हर्षोंल्लास से मनाया गया। जयपुर विकास आयुक्त श्री टी. रविकांत ने जेडीए भवन के मुख्य द्वार पर मंत्रोच्चार के साथ गणेश पूजन कर जेडीए एवं जयपुर शहर के विकास की कामना की। जेडीसी ने पूजा में उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को स्थापना दिवस पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि जयपुर शहर में वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के साथ शहर के विकास के लिए नए प्रोजेक्ट्स लाने के प्रयास किए जाएंगे। गणेश पूजन के पश्चात् जेडीसी श्री टी. रविकांत एवं जेडीए सचिव श्रीमती अर्चना सिंह ने जेडीए परिसर में मोलश्री का पौधा भी लगाया। स्थापना दिवस एवं पूर्व संध्या पर जेडीए भवन को रोशनी से सजाया गया है। इस अवसर पर जेडीए सचिव श्रीमती अर्चना सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति जैन, वन संरक्षक श्रीमती कविता सिंह, निदेशक अभियांत्रिकी श्री वी.एस. सुण्डा, अतिरिक्त आयुक्त श्री गिरीश पाराशर, श्रीमती पूनम प्रसाद सागर, संयुक्त आयुक्त श्री गिरीराज अग्रवाल, उपायुक्त सर्वश्री महेंद्र शर्मा, ओ.पी. शशि, नवल किशोर बैरवा, बीरबल सिंह, श्रीमती प्रिया बलराम शर्मा, मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन श्री रघुवीर सैनी, वरिष्ठ उद्यानविज्ञ श्री संजय भादू, कार्यवाहक विशेषाधिकारी (संसाधन विकास) श्री सतीश बिनायका सहित प्रशासन के आला अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!