छत्तीसगढ़: युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप, पहचान करना बना चुनौती

छत्तीसगढ़: युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप, पहचान करना बना चुनौती
Spread the love

रायपुर
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के ग्राम बेहरा की नहर में एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव के सिर के हिस्से को कुचलकर आरोपियों ने उसे फेंका था। इसके बाद कुत्तों ने भी शव को अलग अलग हिस्सों से नोच दिया है। ऐसे में मृत​क की पहचान करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। बेमेतरा की बेरला पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। बेरला पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि बायपास रोड पर बहेरा नहर में अज्ञात शव पड़ा हुआ है। मृतक की उम्र 30 से 40 वर्ष बताई गई है।। गठिला बदन, नीला जींस पेंट, नीला चेक टी शर्ट पहने हुए है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा रायपुर रवाना किया गया है। स्थिति को देखते हुए शव 30 घंटे से अधिक पुराना बताया जा रहा है। बेमेतरा एएसपी विमल बैस का कहना है कि मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!