मानसरोवर में आवसन मंडल की खुली बिक्री योजना में- बिके 11.60 करोड़ के 19 फ्लैट

राजस्थान आवासन मंडल की मानसरोवर आवासीय योजना जयपुर में नकद भुगतान पर खुली बिक्री शुरू होने के पहले ही दिन लोगों का भारी उत्साह देखने को मिला और कुल 50 आवेदन प्राप्त हुए। इस तरह पहले दिन 11.60 करोड़ रूपए के फ्लैटों की बिक्री हुई। उप आवासन आयुक्त श्री सीताराम बारी ने बताया कि पहले दिन द्वारका ट्विन्स एचआईजी फ्लैटस सेक्टर 12 के अपार्टमेंट के लिए सबसे अधिक रूझान रहा। इसमें उपलब्ध एचआईजी के 19 फ्लैट में से 17 के लिए बुधवार को आवंटन किया गया । इस योजना में प्रतिदिन कार्यालय समय में सायं 3 बजे तक आवेदन लिये जायेंगे एवं सायं 4 बजे आवंटित किये जायेंगे। प्राप्त आवेदनों पर आवंटन भी इसी दिन शाम 4 बजे शुरू कर दिए गए। उन्होंने बताया कि शहर के बीचों-बीच स्थित मानसरोवर आवासीय योजना में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर इस योजना में आवेदक एक से अधिक आवास ले सकता है, आय का कोई मापदंड नहीं है एवं पूर्व में जिन लोगों को मकान आवंटित हो चुके है वह भी इस योजना में आवेदन कर सकते है। आवासन मंडल के फ्लैट खरीदने का यह सुनहरा मौका है। इसमें एमआईजी-बी और एचआईजी के कुल 165 फ्लैट खुली बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इनके लिए आवेदन 6 सितम्बर, 2019 तक किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस खुली बिक्री योजना में आवंटन के लिए कोई भी आवेदन कर सकता है। हालांकि मानसरोवर योजना के पूर्व पंजीकृत आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस योजना के लिए आवेदन अग्रवाल फार्म मानसरोवर स्थित वृत्त दिवतीय कार्यालय अथवा हीरापथ एवं कावेरीपथ स्थित खण्ड कार्यालयों में किये जा सकते हैं।