जैसलमेर के पोकरण में नवनिर्मित कक्षाकक्ष व प्याऊ का उद्घाटन

जैसलमेर के पोकरण में नवनिर्मित कक्षाकक्ष व प्याऊ का उद्घाटन
Spread the love
 अल्पसंख्यक मामलात्, मंत्री शाले मोहम्मद ने अपने दौरे के दूसरे दिन जैसलमेर के पोकरण शहर में नगर पालिका मद से राजकीय विद्यालय नम्बर 3 में नवनिर्मित कक्षाकक्ष एवं प्याऊ की लोकार्पण पट्टिका का अनावरण कर विधिवत् उद्घाटन किया। इस मौके पर नगर पालिका पोकरण के अध्यक्ष श्री आनंदीलाल गुचिया, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एव अधिकारी उपस्थित थें। अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री शाले मोहम्मद ने लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नगरपालिका ने जन समुदाय के विकास के जो कार्य किए है उसका अवश्य ही जनता को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में कक्षाकक्ष का निर्माण होने से विद्यार्थियों को सुविधा मिलेगी वहीं प्याऊ का निर्माण होने से बच्चों को पीने का शुद्व मीठा पानी मिलेगा। उन्होंने गुरूजनों को कहा कि वे विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा अर्जित करावें ताकि हमारे विद्यार्थी आगे जाकर उच्च शिक्षा अर्जित कर अच्छे पदों को हासिल करें। अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने इस मौके पर विद्यालय के विद्यार्थियों को अपने हाथों से बडे प्रेम के साथ पोषाहार परोसा एवं उनसे नियमित रूप से मिल रहें पोषाहार की भी जानकारी ली। विद्यार्थियाें ने मंत्री को अपने बीच पाकर गौरवान्वित महसूस किया एवं उनके द्वारा परोसे गए भोजन को चाव से खाया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि नगर पालिका द्वारा कक्षाकक्ष का निर्माण विद्यालय की मांग को देखते हुए करवाया है एवं नगर पालिका विद्यालय के विकास के लिए सदैव तत्पर है। इसके बाद ग्राम पंचायत भणियाणा में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय भणियाणा में आयोजित संस्था प्रधानाें की वाकपीठ को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कृत संकल्प है एवं उनको उच्च गुणवता की शिक्षा अर्जित करवाने के लिए अनेकों प्रकार की सुविधाएं विद्यालय में उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने संस्था प्रधानों से कहा कि वे विद्यालयों में विद्यार्थियों को अच्छी गुणवता की शिक्षा अर्जित करवाकर शिक्षा के क्षेत्र में जिले को अव्वल स्थान अर्जित करावें। उन्होंने कहा कि जैसलमेर जिला अब शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरोत्तर विकास कर रहा है। इस मौके पर समाजसेवी रणवीरसिंह गोदारा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नवलकिशोर गोयल, प्रधानाचार्य जसराज चौधरी, राजकुमार विश्नोई, सीबीईओ प्रवीण मेहता, एडीओ जितेन्द्रिंसह, एसीबीओ विष्णु छंगाणी सहित ग्रामीणजन एवं संस्थाप्रधान उपस्थित थें। उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए 5 लाख रुपये के फर्नीचर की घोषणा की। उन्होंने इस मौके पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं उनका निराकरण करने का विश्वास दिलाया। अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने राजकीय बालिका विद्यालय भणियाणा में पौधारोपण कर हरित क्रांति का संदेश दिया एवं वर्षाऋतु में अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय प्रभुपुरा में कम्प्यूटर लैब का भी उद्घाटन किया।
Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!