बिहार: बेखौफ अपराधियों ने एक होमगार्ड जवान के बेटे की गोली मारकर की हत्या

पटना
बिहार के भोजपुर में हत्या इन दिनों आमबात सी हो गई है। अपराधी कब किसको अपना टारगेट बना ले ये कोई नहीं जानता। देर शाम भोजपुर में बेखौफ हथियार बंद अपराधियों ने एक होमगार्ड जवान के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ये हत्या क्यों की इसकी वजह अभी स्पष्ट नहीं है। घटना जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के मनैनी गांव की है। चरपोखरी थाना क्षेत्र के मनैनी गांव के रहने वाले पीरो थाने में तैनात होमगार्ड जवान महेश सिंह के 22 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार गुरुवार देर शाम अपने गांव में भाड़े पर चलवाता था। इसी सिलसिले में वह ट्रैक्टर का बकाया पैसा वसूली के लिए गया था। तभी घर लौटने के दौरान अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने उस पर जानलेवा हमला करते हुए तबातोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली प्रमोद को लग गई और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हत्या की खबर सुनते ही परिवार और गांव में कोहराम मच गया। मृत युवक के बड़े भाई ने अपराधियों के इस घटना को अंजाम देने के पीछे फिलहाल लूट की अशंका जताई है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही चरपोखरी थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी है।