जयपुर से प्रदेश में हुई ई-प्रोसीक्यूशन सॉफ्टवेयर की शुरूआत

जयपुर से प्रदेश में हुई ई-प्रोसीक्यूशन सॉफ्टवेयर की शुरूआत
Spread the love
अभियोजन विभाग के निदेशक एवं विशिष्ट शासन सचिव गृह विभाग श्री एस.एन.व्यास ने गुरूवार को जिला परिषद, जयपुर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम ई-प्रोसीक्यूशन सॉफ्टवेयर का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री व्यास ने कहा कि आज के डिजिटल युग में संचार क्रांति के जरिए हमारी रोजमर्रा की जिन्दगी में आमूल चूल परिवर्तन आ गया है। इसी प्रकार ई-प्रोसीक्यूशन के माध्यम अभियोजन विभाग की कार्यप्रणाली में बदलाव आएगा और त्वरित ट्रायल व न्याय का मार्ग प्रशस्त होगा। इससे सिस्टम में पारदर्शिता भी आएगी। इस अवसर पर एनआईसी, नई दिल्ली के सीनियर तकनीकी निदेशक श्री शशिकान्त शर्मा ने बताया कि ई-प्रोसीक्यूशन के माध्यम से देश के 13 राज्यों में कार्य हो रहा है। उन्होंने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से इसकी उपयोगिता और फीचर्स पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सहायक निदेशक, अभियोजन, जयपुर (प्रथम) श्री अनिल सिंह सोलंकी, सहायक निदेशक, अभियोजन, जयपुर (द्वितीय) श्री महेन्द्र व्यास तथा सहायक निदेशक, अभियोजन, जयपुर (देहात) श्री उमा शंकर खण्डेलवाल के अलावा जिले के लोक अभियोजक, सहायक लोक अभियोजक व अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!