राज्य सरकार आदिवासियों के विकास के लिए कृत संकल्पित

राज्य सरकार आदिवासियों के विकास के लिए कृत संकल्पित
Spread the love
 जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासियों के विकास के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य जनजाति क्षेत्रों में सिचाई एवं शिक्षा का संपूर्ण विकास करना है श्री बामनिया शुक्रवार को डुंगरपुर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, नवाटापरा में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग एवं जिला प्रशासन के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का जनजाति  प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के प्रशासनिक तैयारी के लिए जयपुर में भवन तैयार करने,  बेणेश्वर विकास बोर्ड का गठन करने तथा पूल निर्माण के बजट घोषणाओं के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने बेणेश्वर धाम विकास के लिए टीएडी विभाग की ओर से तीन करोड़ की घोषणा की वहीं नवा टापरा गांव में लगभग छत्तीस लाख की पेयजल के लिए भी घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभावान जनजाति छात्र-छात्राओं के निजी महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए आर्थिक सहयोग की दिशा में भी विभाग द्वारा प्रयास करने के बात कही। डूंगरपुर विधायक श्री गणेश घोघरा ने सभी बच्चों से आह्वान किया की युवा पीढ़ी सकारात्मक सोच के साथ उच्च शिक्षा ग्रहण कर क्षेत्र का नाम रोशन करें । उन्होंने जनजाति क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही। सभा को संबोधित करते हुए विधायक बागीदौरा श्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने जनजाति आदिम संस्कृति के संरक्षण की बात कही । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। पूर्व सांसद श्री ताराचंद भगोरा ने इस अवसर पर उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा राज्य सरकार आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए अनेकों योजनाओं का संचालन कर रही है और जो अभाव है, उस दिशा में भी सार्थक प्रयास किए जाएंगे। समारोह में जिला प्रमुख बांसवाड़ा श्रीमती रेशम मालवीया, पूर्व विधायक गढ़ी कांता गरासिया, पूर्व विधायक आसपुर राईया मीणा ने भी विचार व्यक्त कर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने तथा बालिका शिक्षा पर बल दिया। समारोह को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। समारोह के दौरान अतिथियों के द्वारा जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के द्वारा माध्यमिक शिक्षा के पश्चात उच्च अध्ययन के लिए दिशा प्रदान करने वाली केरियर काउंसलिंग बुक ‘तुणीर’ का विमोचन भी किया गया। अतिथियों ने इसे बच्चों को दिशा देने वाला बेेहतर प्रयास बताया। सम्मारोह में आदिवासी समाज के प्रतिभावों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्थानिय जन प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!