सदस्यता अभियान में शिवानंद -आप लोग अकेले तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनवा रहे हैं

पटना
राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता अभियान की शुरुआत हो गई, लेकिन इस कार्यक्रम से तेजस्वी यादव समेत पूरा लालू परिवार नदारद रहा। उनकी गैर मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष राम चंद्र पूर्वे, वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी, शिवचंद्र राम और शक्ति सिंह यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया सदस्यता अभियान की शुरुआत की। इसके बाद जो हुआ वह आरजेडी की ‘जातिवादी राजनीति’ को आईना दिखा गया। कार्यक्रम में आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने जब माइक संभाली तो आरजेडी की राजनीतिक कमियों को उजागर करने लगे। ‘आरजेडी यादवों की पार्टी है’ इस परसेप्शन पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं से सीधा सवाल पूछा, आप लोग अकेले तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनवा रहे हैं। लालू यादव को भी जेल से छुड़वा रहे हैं। बताइये आप लोग अकेले तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनवा लेंगे, लालू को जेल से छुड़वा लेंगे क्या?