बिहार: बस ने बाइक को मारी ठोकर, भीषण सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत

बिहार: बस ने बाइक को मारी ठोकर, भीषण सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत
Spread the love

गोपालगंज

बिहार के गोपालगंज में बस ने बाइक सवार व्यक्ति को ठोकर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान राधेश्याम पाण्डेय के रूप में हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के एनएच 85 पर चनावे गांव के समीप की है। बताया जाता है की राधेश्याम पाण्डेय सोमवार को गोपालगंज से मीरगंज जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही बस ने ओवरटेक करने के दौरान बाइक में जबरदस्त ठोकर मार दी। ठोकर की वजह से बाइक बस के चक्के में फंस गई। इसकी वजह से बाइक सवार राधेश्याम कई सौ मीटर तक एनएच 85 पर घिसटते रहे। इस भीषण हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक के परखच्चे उड़ गए है। उचकागांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उचकागांव थाना के एसआई महावीर प्रसाद ने बताया कि मृतक के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। जिससे मृतक के परिजनों से संपर्क कर उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। मोबाइल फोन से ही मृतक की पहचान राधेश्याम पाण्डेय के रूप में हुई है, जो नगर थाना के हजियापुर वार्ड नम्बर 27 का रहने वाले थे। मृतक थाना के अरार रोड स्थित कमला राय कॉलेज में क्लर्क के पद पर तैनात थे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!