आरक्षण: भागवत के बयान पर भड़के RJD सांसद, कहा- आग से खेले तो ठीक नहीं होगा

पटना
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण पर चर्चा संबंधी बयान पर आरजेडी सांसद मनोज झा भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कि यह आग से खेलने की कोशिश है और ऐसा हुआ तो लोग सड़कों पर उतरेंगे और सौहार्दपूर्ण माहौल की चर्चा ही खत्म हो जाएगी। झा ने तल्ख अंदाज में कहा कि सिर्फ बहुमत के आधार पर सभी कुछ दरकिनार नहीं किया जा सकता है। मनोज ने कहा कि आरक्षण की मंजिल अभी काफी दूर है और हासिल करने में अभी समय है। सिर्फ बहुमत के आधार पर सब कुछ नहीं किया जा सकता है। संसदीय बहुमत और नैतिकता में काफी फर्क है। संविधान नैतिकता और बहुमत की नोंक पर है और यदि इसे कोई नुकसान पहुंचा तो मैं आगाह करता हूं ठीक नहीं होगा। सांसद ने चर्चा के सवाल पर कहा कि बिल्कुल चर्चा में दिक्कत है। सौहार्दपूर्ण माहौल कहां छोड़ा है देश में, ऐसा माहौल तो रहने ही नहीं दिया गया है। पिछड़े और आदिवासियों को तो अभी उनका हक ही नहीं मिला है। आंशिक तौर पर जो मिला है उसकी भी समीक्षा की बातें हो रही हैं। इन लोगों के इरादों और इशारों पर आपत्ति है।