बिहार: फरार अनंत सिंह की मुश्किलों और इजाफा, समर्थकों के घर ताबड़तोड़ छापेमारी

बिहार: फरार अनंत सिंह की मुश्किलों और इजाफा, समर्थकों के घर ताबड़तोड़ छापेमारी
Spread the love

पटना

बिहार के मोकामा से बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। उन पर एक के बाद एक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। अनंत सिंह तीसरे दिन भी पुलिस की गिरफ्त से दूर रहे। अनंत सिंह की तलाश में बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह ने 3 टीमों का गठन किया है। हर टीम में 5 से 8 थानों के पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। पुलिस की एक टीम गुलाब बाग स्थित विधायक के करीबी लल्लू मुखिया के घर पर पहुंची और तलाशी ली। वहीं, कारगिल मार्केट में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। यहीं पर मोकामा विधायक का आवास भी है। गुलाब बाग स्थित लल्लू मुखिया के घर छापेमारी के बाद सहनौरा में रविंदर यादव के घर छापेमारी की गई। एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि रविंदर यादव के घर छापेमारी में रायफल और गोली मिली है। हथियार लाइसेंसी है। 50 गोली रखने की अनुमति है लेकिन 92 गोली बरामद की गई है। लाइसेंस रद्द करने की अनुसंशा की गई है। कारगिल मार्केट के बाद पुलिस ने स्टेशन से भुवनेश्वरी चौक तक फ्लैग मार्च किया।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!