जयपुर स्मार्ट सिटी परियोजना चाॅंदपोल बाजार में यातायात प्रारम्भ होने पर व्यापारियो ने संतोष व्यक्त किया

छोटी चौपड़ से चॉदपोल तक सड़क निर्माण कार्य पर यातायात प्रारम्भ हो जाने पर एक ओर जहां नागरिकाें को राहत मिली है वहीं व्यापारियों ने भी आने वाले त्यौहारों में अच्छे व्यवसाय होने की संभावना जताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है। जयपुर स्मार्ट सिटी परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री आलोक रंजन ने कल देर रात तक चाॅंदपोल बाजार सड़क निर्माण कार्य निरीक्षण के बाद बताया कि क्षेत्रीय व्यपारियो से तथा चाॅंदपोल बाजार व्यापार संघ के पदाधिकारियो को दिये गए आश्वासन को समय पर पूरा करने का कार्य समय से पूर्व भी होे सकता था लेकिन प्रमुख अवरोध, भारी वर्षा का कारण रहा जिससे निर्माण कार्य जारी रखने के लिये पर्याप्त समय का अभाव तथा अन्य तकनीकी कारण प्रमुख रहे है। चाॅंदपोल बाजार सडक निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान उन्होने अधिकरियाें को भी निर्देशित किया कि सड़क निर्माण कार्य में शेष रहे अन्य कार्यो को भी निश्चित अवधि में पूरा किया जावे ताकि आने वाले त्यौहारो मे निर्बाध रूप से यातायात जारी रह सके। उन्होने चाॅंदपोल व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनको भी आगे आकर अपना सहयोग बनाए रखना होगा ताकि जन हित के निर्माण कार्यो को उनकी भावनाओ के अनुरूप पूरा किया जा सके। इस अवसर पर उनके साथ अधीक्षण अभियन्ता श्री अमिताभ शर्मा, अधिशासी अभियन्ता श्री सुरेश कुमार बेनीवाल, कंसलटेन्सी फर्म के अधिकारीगण सहित, कई अन्य अधिकारी भी साथ थे तथा निर्माण कार्यो से जुड़ी सभी बातो पर विस्तृत से चर्चा की।